अम्बिकापुर। बीते दिनों आरक्षक के साथ थाने में घुसकर मारपीट करने वालों के खिलाफ सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है वहीं कांग्रेस पार्षद और अन्य अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पूरे मामले में 3 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनमे आयुष वैष्णव अर्पित मौर्य, अजय कुमार शामिल है।
दरअसल पूर्व में इस मामले में कोतवाली थाने में घुसकर आरक्षक से मारपीट के मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरगुजा रेंज के आईजी आर.पी.साय को ज्ञापन सौंपा था। बता दें कि 2 दिन पूर्व रात 9:30 बजे ट्रैफिक रूल के नियम तोड़ने को लेकर कुछ लोगों को कोतवाली पुलिस ने थाने ले आई थी। जहां कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के बयान के बाद आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव व नगर निगम के पार्षद दीपक मिश्रा सहित 9 लोगों के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसे कई गंभीर धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज, की गई थी।वही मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
मामले को लेकर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव व नगर निगम के पार्षद दीपक मिश्रा ने सरगुजा रेंज के आईजी आर.पी साय को एक ज्ञापन सौंपकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करने की मांग की थी। वहीं आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि आरक्षक नशे मैं धुत था और नशे की हालत में ट्रैफिक रूल के नियम तोड़ने वाले लड़कों के साथ मारपीट कर रहा था। जिसके बाद लड़कों के परिजन थाने पहुंचे। परिजनों के थाने पहुंचने के बाद आरक्षक के द्वारा परिजनों के सदस्यों के साथ भी गाली गलौज सहित बदतमीजी की गई थी वही ट्रैफिक रूल तोड़ने के आरोप में लाए गए युवकों के साथ आरक्षक ने मारपीट की थी जिससे युवक के कान में गंभीर चोट आई है उसका उपचार लखनऊ के हॉस्पिटल में चल रहा है। साथ ही साथ आरक्षक ने वर्दी भी नहीं पहनी थी जिससे यह पहचान कर पाना मुश्किल था कि वह एक पुलिसकर्मी है।
वही पार्षद के साथ जो अन्य लोग थे वह अभिषेक सिंह कांग्रेस सेवा दल सरगुजा के जिला उपाध्यक्ष के परिवार के सदस्य हैं। हालांकि कोतवाली थाने में घुसकर आरक्षक के साथ मारपीट गई थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है और कोतवाली थाने में लगे सीसीटीवी में भी वह वीडियो जरूर होगा आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले युवक की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करते हुए 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।