बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से घरेलु विमान सेवा 1 मार्च 2021 से शुरु कर दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बिलासपुर से दिल्ली के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी वर्चुअल माध्यम से दिखाई। कलेक्टर सारांश मित्तर ने बताया कि पहले ही दिन 72 सीटर एयरक्राप्ट पूरी सीटों के साथ दिल्ली के लिए उड़ान भरा।
कलेक्टर सारांश मित्तर ने बताया कि बिलासपुर के बिलासा देवी केंवट विमानतल से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली दोनों ही फ्लाइट्स आगामी एक सप्ताह के लिए पूरी तरह से फुल हैं, वहीं इसके बाद की टिकटों के लिए अभी से बुकिंग का क्रम भी शुरू हो गया है।
राजधानी में घटेगा दबाव
रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतराष्ट्रीय विमानतल पर अब स्वाभाविक तौर पर यात्रियों का दबाव कम हो जाएगा। हालांकि बिलासपुर से दोनों ही उड़ान व्हाया जबलपुर और प्रयागराज है, जबकि रायपुर से सीधे दिल्ली की उड़ानें हैं। इसके बावजूद यात्रियों को बिलासपुर से दिल्ली जाना ज्यादा सहज होगा क्योंकि बिलासपुर और उसके बाद के तमाम जिलों से राजधानी तक का सफर लोगों के ज्यादा कष्टकारक साबित होता है।