देवकर – समीपस्थ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देऊरगाँव में 28 फरवरी विज्ञान दिवस (साइंस डे) के अंतर्गत चित्रकला एवं पौधरोपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के 30 से भी अधिक छात्र/छात्राओं ने बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिए। कक्षावार हुए चित्रकला एवं पौधरोपण प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर प्रत्येक कक्षा से प्रथम तीन प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। जिसमें चित्रकला व पौधरोपण में कक्षा 9वीं प्रथम पायल सागर, द्वितीय अंशुमन, तृतीय आलोक सिन्हा, 10वीं में प्रथम दामिनी सागर, द्वितीय नीता जंघेल, 11वीं में प्रथम स्थान पर सुमन सेन, द्वितीय बबली पटेल व अविनाश निर्मलकर कक्षा 12 में प्रथम स्थान विजय यादव, द्वितीय जयकुमार, तृतीय स्थान ज्योति नेताम ने प्राप्त किए। इनके अलावा आकृति निर्मलकर, पूजा सिन्हा सहित सभी की चित्रकला और पौधरोपण का कार्य भी बहुत ही सराहनीय रहा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
विज्ञान दिवस पर आयोजित इस चित्रकला व पौधरोपण प्रतियोगिता में संयोजक के रुप में डॉ पूनम बिचपुरिया व चन्द्रशेखर सोनी व्याख्याता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जबकि संस्था के प्राचार्य थलज कुमार साहू, श्रीमती हिना दुबे, श्रीमती विजयलक्ष्मी राजपूत, श्रीमती हर्षा तिवारी, मनीषा चौबे, श्रीमती रचना चतुर्वेदी, चितरंजन वर्मा, भावसिंह नेताम, ईश्वरी प्रसाद कुर्रे, चुरावन सिंह बघेल का प्रयास सराहनीय रहा।