बिलासपुर । मामला बिलासपुर जिले के हिर्री थाना क्षेत्र का है। सकरी ट्रक लूट काण्ड का पर्दाफाश किया गया है। सकरी के अलावा हिरी क्षेत्र में भी लूट कि घटना को अंजाम दिया गया था। धारदार चाकू की नोक पर लूट करते थे। ग्रामीणो की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुची। लूट किया ट्रक एवं नगदी 3000 रुपये 02 नग मोबाईल कीमती 25 लाख बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 27.02.2021 को प्रार्थी अपनी मोटर सायकल मे विरेंद के साथ मेला से वापस आ रहे थे की रात्रि करीबन 11:30 बजे सरसेनी और सकरा के बीच हाईवा मे बैठे 03 अज्ञात लडके प्रार्थी के मोटर सायकल के सामने हाईवा को टिकाकर रोक दिया और उतरकर प्रार्थी से पैसा निकालो नही तो जान से मार डालेंगे बोलने लगे नही देने पर प्रार्थी और विरेंन्द्र को 02 लडके हाइवा मे बिठाया और एक लडके ने रामस्वरुप को मोटर सायकल में बैठा कर सकर्रा ले गए।
विरेंद का मोबाईल छीन लिये और पैसा का मांग करने लगे प्रार्थी द्वारा हमारे पास पैसा नही है बोलने पर तीन लडके बेल्ट से मारने लगे और वही पर बंधक बनाकर रखा था और घर से पैसा मंगाने पर प्रार्थिया ने अपने परिजनो को बुलवाया तब प्रार्थी का पिता मौके पर पहुचा जो 3000 हजार रुपये लेकर आया था पैसा को लडको को दे दिया फिर भी आरोपी और पैसा मांगने लगे पैसा न देने पर बेल्ट ,हाथ मुक्का,डंड में गारपीट करने लगे और चाकू निकाल कर मारने लगे जिससे प्रार्थी के चेहरे पर सिर के पीछे मे चोट आयी।
विरेंद्र को बेल्ट से मारने पर सिर मे चोट आयी प्रार्थी और उसका साथी डरकर वहा से भाग गये और प्रार्थी का मोटर सायकल वही पर छुट जाने से मोटर सायकल को भी तोडभोड़ कर फेक दिये।
पुलिस ने अलग अलग टीमे बनाकर आरोपी की पता साजी में जुट गये बताये हुलिए के अनुशार टीमो ने अलग अलग स्थानो पर आरोपियो की पतासाजी प्रारंभ की गई प्रार्थी के बताए अनुसार आरोपियो द्वारा शराब का शेवन किया गया था जिसके कारण में अधिक नशे में थे इसी आधार पर आरोपियों की उपस्थिति घटनास्थल के आसपास होने की संभावना भी पतासाही के दौरान घटना में प्रयुक्त हाइवा ग्राम सकर्रा मे दुर्घटना होने का बात पता चली।
मौके पर उक्त वाहन को बरामद किया गया जो कि दिनांक 25.02.2021 के रात्रि थाना सकरी क्षेत्रांतर्गत लूट किया गया था उक्त आरोपियो की तलाश की गई जिसके लिये ग्रामीणो का सहयोग लिया गया जिन्होने महत्वपूर्ण जानकारिया पुलिस को दी घटना कारित किये आरोपियो के हुलिए एवं घटनाये के आधार पर ग्राम सकरी के एक व्यक्ति के यहा सकरा व पिछले 02-03 दिन मे नशा किए हुए घुमने की बात पता चली जिसके आधार पर सकरी में दबिस दिया गया जो एक साथ में आरोपी जितेन्द सूर्यवंशी मिला जिसके साथ राकेश धूव व एक नाबालिक मिला जिससे पुछताछ करने पर स्वम को नि्दास होना बताया परंतु गवाहों के समक्षा तलाशी लेने पर लूट से छिना गया मोबाईल व पैसा तथा चाकनमा हथियार बरामद किया गया।
पुनः पुछताछ में आरोपियो ने जुर्ग स्वीकार किया ट्रक लूटने की घटना को भी स्वीकार किये तथा घटना का मास्टर माइंड 15 वर्षिय नबालिक था जिसे नशे के लत के चलते उनके पिता ने भी उसे घर से अलग कर दिया था नाबालिक विशाखापटनम में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर रहा था परंतु नशे की लत के कारण लूट मारपीट जैसे गंभीर घटना को अंजाम देने लगे अपने व्यक्तिगत प्रमाण का उपयोग कर पुराने राकेश धूप से और जितेन्द्र सुर्यवंशी से दोस्ती की और लूटपात का प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया।
आरोपियों को पुलिस ने सूचना पर फार रिएक्शन करते हुये रात मे ही 4-5 बजे के आसपास गिरफत में ले लिया गया था सकरी ट्रक लूट में मामले में भी लगातार पुलिस केस केक करने में लगी थी इस दौरान क्षेत्र में लगे सभी सीसीटव्ही कैमरों का अवलोकन कर लिया गया था जिससे यह स्पष्ट हो चूका था कि ट्रक लूट के बाद क्षेत्र से बाहर नही गई थी टीम सकिय होना के कारण ही उक्त आरोपी पकड मे आ सके।