देवकर :- बेमेतरा ज़िले के नगर पंचायत देवकर इलाके में चोरी का फिर मामला सामने आ रहा है।जिसमे जानकारी के मुताबिक बीती सोमवार की रात नवकेशा रोड स्थित रहवासी इलाके से करीब लाखों रुपये की लागत का 30 क्विंटल लोहे के छड़ पार करने में कामयाबी हासिल की है।जिसमे एक बार फिर पुलिस प्रशासन की सक्रियता पर सवाल उठती दिखाई पड़ रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आधी रात चोरी का यह वारदात नगर के व्यवसायी परिसर सपहा काम्प्लेक्स के यहां से करीब 15 क्विंटल लोहे की छड़ एवं श्रीराम टेलिकॉम के नवनिर्मित मकान से 14 क्विंटल छड़ रातोरात गायब हुई है।जिसकी कीमत लग्भग सवा लाख से डेढ़ लाख के बीच बताई जा रही है।दोनो दुकानदारों को घटना की जानकारी सुबह मिली।जिसके पश्चात पुलिस को जानकारी मिलने पर मौके पर देवकर चौकी की टीम घटनास्थल पर जांच करती नज़र आयी।स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी मिल रही है, कि इस घटना के पीछे बाहरी गिरोह के साथ पीछे स्थानीय लोगो का भी हाथ होने की सम्भावना है।जिसे जल्द ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज रिकार्ड से मामले का छानबीन होने पर पर्दाफाश हो सकता है।बता दें कि सालों पूर्व भी देवकर के कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छड़ की चोरी की घटना घटित हो चुकी है जो आज तक पुलिस पकड़ से बाहर है।जिसमे स्थानीय पुलिस प्रशासन की स्टॉफ की रात्रि गस्ती पर सवाल उठना लाजिमी है।