कांकेर। कॉन्ट्रक्टर्स एसोसिएशन कांकेर जिला इकाई द्वारा तीन दिवसीय रॉयल्टी सहित ठेकेदारों को आ रही दिक्कतों के संबंध में 04 सूत्रीय मांगो के संबंध में शासकीय निर्माण कार्य बंद कर 6 प्रदर्शन करते हुए जिले के समस्त पंजीकृत ठेकेदारों के द्वारा अपना सम्पूर्ण कार्य बंद करते हुए मांगों को पूण करने हेतु प्रदर्शन करते हुए आज बाईपास सड़क निर्माण कम्पनी ने भी अपना समर्थन देते हुए अपना कार्य को बंद रखा गया एवं कांकेर जिले के तमाम विकास कार्य भी लगातार बंद करते हुए आज 03.03.2020 सरकार का विरोध प्रदर्शन करते हुए मांगों के निराकरण करने हेतु अपील की गई। विरोध प्रदर्षन के अंतिम दिवस कार्य बंद कर कॉन्ट्रक्टर्स एसोसिएशन कांकेर जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी के साथ समस्त ठेकेदार एकजुटता का परिचय देते हुए उक्त विरोध प्रदर्शन सहभागीदारी दी जिसके लिए संघ के जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी ने समस्त ठेकेदारों को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। यदि हमारी मांग जल्द पूरा नहीं करती तो आगे भी उग्र आन्दोलन करते हुए ठेकेदारों के द्वारा जिला एवं प्रदेश स्तरीय पर किया जायेगा विरोध में प्रमुख रूप से आलोक तिवारी, बाबा ठाकुर, तरूण राय, शैलेश शर्मा, बलवंत सिंह, पियुष कश्यप, द्वारका सोनी, नितीन दवे, फराज खान, दादु तिवारी, रवि यादव, सागर चोपड़ा, शैलेन्द्र सिंग सहित समस्त ठेकेदार उपस्थित रहे।