प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुज एवं विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद भाई मोदी 6 मार्च से 8 मार्च के मध्य तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। प्रहलाद मोदी 6 मार्च शनिवार को सुबह 8.30 बजे दिल्ली से रायपुर आएंगे। कुछ देर रायपुर में रूकने के उपरांत मोदी 10 बजे नगरी जिला धमतरी के लिए रवाना होंगे। वहां दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच वे बजरंग चैक नगरी में आयोजित किसानों की जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर सिहावा नगरी क्षेत्र के किसान मोदी का सम्मान करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के संचालक एवं भारतीय श्रम सह.सोसायटी नई दिल्ली के अध्यक्ष लखनलाल साहू ने बताया कि प्रहलाद भाई मोदी अपरान्ह तीन बजे कांकेर के लिए रवाना होंगे। कांकेर में न्यू कम्यूनिटी हाल मे आयेाजित समारोह को शाम 4 बजे संबोधित करेंगे। यहां कांकेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कृषक अपनी समस्याओं से मोदी को अवगत कराएंगे।
युवा वर्ग द्वारा वनोपज पर आधारित उद्योग स्थापित करने का अनुरोध प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए उनसे कहेंगे। लखनलाल साहू ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रहलाद मोदी 7 मार्च रविवार को धमतरी में पत्रकारवार्ता लेने के बाद गुंडरदेही में आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लेने के बाद उतई में सहकारी संस्था से जुड़े किसानों को संबोधित करेंगे। मोदी 8 मार्च सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।