साजा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष वर्मा ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट सर्व हिताय-सर्व सुखाय है। बजट में शिक्षा, संस्कृति और स्वास्थ्य, नदी संरक्षण, ग्रामीण क्षेत्र में पार्क, किसानों के लिए घर से खेत तक सुगम मार्ग, बालक बालिकाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। बेमेतरा जिले में गिधवा-परसदा को ईको पर्यटन स्थल के साथ ही नांदघाट को तहसील का दर्जा मिलना एक उपलब्धि है। इसके लिए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी बधाई के पात्र है। यह बजट 2021-22 में बच्चों, महिलाओं, तृतीय लिंग समुदायों, दिव्यांगों, बुजुर्गों से लेकर सभी वर्गो के विकास पर आधारित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए 3 कन्या महाविद्यालयों और 9 नवीन कन्या छात्रावास की स्थापना से महिलाओं को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिलेंगे। सभी पांच संभागीय मुख्यालयों में आदर्श पुनर्वास केन्द्र स्थापित करने के लिए 1 करोड़ 50 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। द्वितीय संतान के रूप में बालिका के जन्म पर राज्य सरकार 5 हजार रूपये की एकमुश्त सहायता राशि का प्रावधान किया है, इसके लिए कौशल्या मातृत्व योजना शुरू करने का प्रावधान रखा गया है। ग्रामीण श्रेत्रों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना, राज्य एवं राज्य के बाहर सी-मार्ट स्टोर की स्थापना से छत्तीसगढ़ के उत्पादों को नया बाजार देने और ब्रांड की रूप में नयी पहचान स्थापित होने का फायदा हर वर्ग को मिलेगा।