नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने इज आॅफ लिविंग इंडेक्स की सूची जारी की है, जिसमें अलग-अलग कैटगरी रखे गए थे। केंद्र सरकार के मुताबिक 32 लाख लोगों से लिए गए राय के आधार पर यह इंडेक्स जारी किया गया है, जिसमें राजधानी रायपुर नगर निगम क्षेत्र को सातवां स्थान मिला है। टाॅप 10 शहरों में से राजधानी को जहां सातवां स्थान मिला है, वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को 3 रा, तो इंदौर को पहला स्थान हासिल हुआ है।
केंद्र सरकार ने चार कैटेगरी में शहरों का चयन किया है, जिसमें देश की राजधानी दिल्ली को एक कैटेगरी में पहला स्थान मिला है। जबकि 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में बेंगलुरू को पहला स्थान मिला है। वहीं 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में शिमला को पहला स्थान मिला है।
The announcement of the results of the Ease of Living Index & Municipal Performance Index is underway in New Delhi.
MoS (I/C) HFA Shri @HardeepSPuri is chairing the event. Shri Durga Shanker Mishra, @Secretary_MoHUA, is also present.#TranformingUrbanIndia pic.twitter.com/PRkhYMy18C
— Smart Cities Mission (@SmartCities_HUA) March 4, 2021
इसी तरह 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले नगर निगमों में इंदौर को पहला, तो रायपुर को सातवां स्थान मिला है। वहीं इस कैटेगरी में 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में नई दिल्ली को पहला स्थान मिला है।