रायपुर। राजधानी में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के अलावा 45 से 59 साल के ऐसे लोगों को जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें टीका लगाया जाना है। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन का दावा है कि टीकाकरण के दौरान किसी को भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि तीसरे चरण में बुजुर्गों और बीमारों को टीका लगाना है।
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का यह दावा कितना खोखला है, इसका उदाहरण सामने आ गया है। दरअसल, राजधानी के आयुर्वेदिक काॅलेज स्थित टीकाकरण केंद्र में निर्धारित समय 9 बजे कई बुजुर्ग पहुंच गए। मौके पर टीकाकरण के लिए स्टाफ ही मौजूद नहीं था। बमुश्किल पौन घंटे के इंतजार के बाद स्टाफ पहुंचा, तो वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई।
अब यहां पर मौका था नीम चढ़े करेला की। जी हां, जैसे ही प्रक्रिया शुरु हुई, तो सर्वर डाउन हो गया, जिसकी वजह से टीकाकरण के पहुंचे बुजुर्गों को एक और घंटा इंतजार करना पड़ा। बहरहाल इंतजार करते-करते में पूरे दो घंटे बाद टीकाकरण शुरू हो पाया। अब ऐसे में खोखले दावों को मजबूत करने का एक बार फिर दावा शुरू हो गया है।