बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क चलते गुंडागर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब एक छात्र पर बदमाश ने ब्लेड से हमला कर दिया। छात्र अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी पर ट्यूशन से लौट रहा था। गली में जगह नहीं होने पर छात्र धीरे-धीरे जा रहे थे। इस पर बाइक सवार युवक भड़क गया और उनसे मारपीट करने लगा। छात्र ने बीच-बचाव किया तो उस पर भी हमला कर दिया। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रिंग रोड, पत्रकार कॉलोनी निवासी अर्जुन पुरोहित 12वीं का छात्र है। वह बुधवार शाम करीब 5 बजे अपने दोस्त शुभम मानिकपुरी के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए महाराणा प्रताप चौक के पास गए थे। वहां से दोनों शाम करीब 7.30 बजे स्कूटी से लौट रहे थे। शुभम मानिकपुरी स्कूटी चला रहा था। परिजात कालोनी में गोंविद स्टेशनरी के पास गली में जगह नहीं होने पर शुभम धीरे-धीरे स्कूटी चला रहा था।
युवक ने गालियां दी, विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी
इसी दौरान सामने से वहीं मोहल्ले में रहने वाला विक्रम तनेजा बाइक लेकर आ गया। आरोप है कि उसने गाड़ी कैसे चला रहे हो कहते हुए गालियां देनी शुरू कर दी। शुभम ने मना किया तो विक्रम ने बाइक से उतर की मारपीट शुरू कर दी। अर्जुन बीच-बचाव करने आया तो विक्रम ने जेब से धारदार ब्लेड निकालकर उस पर हमला कर दिया। इसके चलते अर्जुन के कान से खून निकलने लगा। फिर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।