बेमेतरा/देवकर:- बेमेतरा ज़िले के साजा विकासखंड अंतर्गत देवकर नगर पँचायत स्थित प्राथमिक शाला में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।सर्व शिक्षस अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन नगर के प्राथमिक कन्या शाला, बालक प्राथमिक शाला एवं शासकीय डीहपारा प्राथमिक शाला के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2021 के नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्वप्रेरित महिला शिक्षिकाओं द्वारा इस कार्यक्रम कापहल किया गया।
बालक प्राथमिक शाला के प्रांगण में अयोजित इस कार्यक्रम में नगर पँचायत अध्यक्ष जान्त्री बिहारी साहू,पार्षद-राधा बाई ढीमर, बिहारी साहू, ज़िला से एपीसी शर्मा सर, बीआरसी-बीडी बघेल, सी आरसी-केदार साहू एवं सीएसी एमडी साहू सर के द्वारा सरस्वती पूजन कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया गया।स्वागत कार्यक्रम उपरांत सभी उपस्थित झनो को मास्क वितरण किया गया।
इस दौरान अंगना म शिक्षा कार्यक्रम दो चरणों मे अयोजित किया गया।प्रथम चरण में संकुल के सभी विद्यालयों के शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं दीदी को स्वप्रेरित शिक्षिका मैमुना सुल्ताना के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया और बतायाः गया कि बच्चो के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद छोटी छोटी शैक्षणिक गतिविधियों व खेलो से बच्चो को शिक्षा देना व समझाना है।वही तीन वर्ष से सात वर्ष के बच्चों के माताओ का शाला में उन्मुखीकरण करना है।चुकी यह कार्यक्रम देवकर में पहली बार आयोजित हुआ तो इसके प्रति सभी मे उत्साह व ललक देखने को मिली।
देवकर में उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ अंगना म शिक्षा कार्यक्रम
Leave a comment