बेमेतरा/कोदवा :- इन दिनों ज़िला पँचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सड़क व नाली निर्माण का कार्य जोरो पर है।जिसमे ठेकेदार द्वारा गाँव मे सुविधाजनक आवागमन हेतु सीसीरोड एवं गाँव के निकासी पानी के लिए नाली निर्माण किया जा रहा है।चूँकि यह शासकीय निर्माण कार्य है तो इसमें काम की गुणवत्ता व पूर्णता पर विशेष ध्यान दिया जाता है, तो इसी बीच ठेकेदारों द्वारा आधा-अधूरा काम कर ग्रामीणो के लिये मुसीबत पैदा किया जा रहा है।ताज़ा मामला बेरला जनपद के अंर्तगत एवं कोदवा निकटस्थ ग्राम खम्हरिया एम में देखने को मिल रहा है।जहां की मुख्यमार्ग पर ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण करने के बाद साइड सोल्डर को बिना भरे ही काम पूरा कर लिए जाने का श्रेय लिया जा रहा है।जिससे कि अधूरे नाली निर्माण ग्रामीणों के लिये खतरनाक भी साबित हो सकता है।जिस पर ठेकेदारों द्वारा घटिया निर्माण का ताज़ा प्रमाण ग्राम खम्हरिया एम में दिखाई पड़ रहा है।चंद पैसा बचाने के लिए ठेकेदार द्वारा नाली के आज बाजू में साइड सोल्डर को न भरकर गाँव वालों व रहवासियों के लिए समस्याएं खड़े कर दी गयी है।
इस सम्बंध में स्थानीय ग्राम पँचायत के सरपँच दिलहरण साहू ने बताया कि उनके घर के पास ही नाली को अधूरा बनाकर छोड़ दिया है।जबकि वहां पर जनप्रतिनिधियों के शिलालेख मौजूद है।जिसमें ठेकेदार के इस घटिया व आधा-अधूरा काम को लेकर गाँव मे भी व्यापक विरोध हो रहा है।
खम्हरिया-एम में ठेकेदार ने नाली निर्माण कर साइड सोल्डर को खुला छोड़ा,ग्रामीणों के लिए बना मुसीबत
Leave a comment