मृतक पवन चौहान पिता बघेल चौहान उम्र 52 साल साकिन किरीतपुर थाना बेमेतरा का दिनांक 02.12.2019 के 02-03 दिन पूर्व घर से कही चला गया था घर नही आया था कि दिनांक 02.12.2019 के सुबह 11 बजे करीबन वापस घर आया तो घर वालो के पूछने पर कुछ नही बताया और मेरे बच्चो का भविष्य बर्बाद हो गया बोलकर परेशान थे बार – बार वही बोल रहा था दोपहर व रात्रि में खाना नही खाया था। कि मृतक का लडका व अन्य छोटे बच्चे रात्रि करीबन 10 बजे खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गये थे मृतक घर के बरामदा में अपने पास रखे जहर को जिंदा नही रहूंगा बोलकर खा लिया। कुछ समय बाद मृतक पवन चौहान को उल्टी होने पर 108 एम्बुंलेंस के शास. अस्पताल बेरला लेकर गये जहां से रिफर करने पर मेकाहारा अस्पताल रायपुर ले गये जहां उपचार के दौरान दिनांक 03.12.2019 को सुबह 08 बजे पवन चौहान का फौत हो गया। कि अस्पताली मेमो प्राप्त होने पर थाना मौदहापारा रायपुर में बिना नम्बरी मर्ग क्र. 00/19 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर असल नम्बरी हेतु थाना बेमेतरा को प्राप्त होने पर थाना बेमेतरा के मर्ग क्र. 06/2020 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं थाना स्टाफ को मर्ग जांच कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतक की पत्नि, पुत्री एवं अन्य गवाह का कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य से स्कुल के संचालक आरोपी युगल किशोर देवांगन के द्वारा मृतक पवन को अपने बच्चो का टी.सी. एवं अंकसूची मांग करने पर पैसा दो नही तो टी.सी. एवं अंकसूची नही दूंगा बोलकर अत्यधिक मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडित करने से जहर सेवन कर आत्महत्या करने के लिये उत्प्रेरित करना पाये जाने अपराध क्र. 146/2021 धारा 306 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी युगल किशोर देवांगन पिता स्व.कपिल राम देवांगन उम्र 48 साल साकिन वार्ड नं. 11 टिंहू पारा तिल्दा रोड सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार के विरूद्ध धारा सदर का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आज दिनांक 03.03.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि कंवल नेताम, आरक्षक पुरूषोत्त्म कुम्भकार, धर्मेन्द्र साहू एवं अन्या थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रहा।