हरियाणा पुलिस ने बुधवार को हिसार शहर में अलग-अलग स्थानों पर बने चार होटलों में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया। पुलिस की सुबह से देर शाम तक चली कार्रवाई में होटलों के मैनेजरों सहित उनके मालिकों के खिलाफ भी कई धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं।
4 होटलों की अलग-अलग 4 एफआईआर दर्ज कर होटलों के 4 मैनेजरों को मौके पर ही काबू कर लिया। कुछ होटलों से पुलिस को भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री मिली। यही नहीं पुलिस ने शहर के कुछ अन्य होटलों व स्पा सेंटरों पर भी रेड की, लेकिन यहां पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। होटल में जिस्मफरोशी का धंधा का खुलासा करने के लिए पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनाकर होटल के अंदर भेजा, बाद में डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक कुमार पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर तहसीलदार अनिल परूथी को भी मौके पर बुलवाया।
जिनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किए हैं उनमें हिसार मार्ग पर होंडा एजेंसी के सामने स्थित होटल ताज के मैनेजर खेदड़ निवासी सोनू, हिसार मार्ग बाईपास पर स्थित होटल पूजा के मैनेजर गांव राजली निवासी प्रदीप, जींद मार्ग पर स्थित रोयल होटल के मैनेजर गांव सीसवाल निवासी संदीप व हांसी मार्ग पर स्थित होटल महाराजा के मैनेजर वार्ड 19 निवासी नीरज सहित होटल मालिकों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने होटलों के 4 मैनेजरों को मौके पर ही काबू कर लिया।
डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को जो सूचना मिली थी वह सही पाई गई। होटलों में पुलिस द्वारा फर्जी ग्राहक बनाकर भेजे गए थे। यहां जिस्म फिरोशी का धंधा हो रहा था। होटल प्रबंधकों व इनके मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। जिस्म फिरोशी के धंधे को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बरवाला में कुछ होटलों व स्पा सेंटरों पर देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। जिसको लेकर अलग अलग पुलिस पार्टियां तैयार की व फर्जी ग्राहक बनाकर होटलों में रेड की। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि रेड के दौरान कुछ लड़कियों व महिलाओं को भी मौके पर पकड़ा है। पुलिस ने कुछ महिलाओं को होटलों से निकाल भी दिया।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान होटलों के सभी कमरों आदि को खंगाला। वहीं पुलिस ने उनके रजिस्टर व अन्य रिकॉर्ड भी कब्जे में ले लिए। होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी कब्जे में ली है।