दुर्ग/धमधा:-ज़िले के धमधा क्षेत्र में जीवनदायिनी शिवनाथ नदी की सहायक के रूप विख्यात आमनेर नदी वर्तमान में गर्मी के लगते ही पूरी तरह सूख चुकी है।जिसका ताज़ा भयावह नज़ारा देख धमधा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को अभी से कृषि व अन्य जरूरी कार्यो हेतु पानी की चिंता सताने लगी है।क्योंकि गौरतलब हो कि निकटवर्ती राजनांदगांव ज़िले क्षेत्र से उदगम होकर प्रवाहित होने वाली आमनेर नदी धमधा क्षेत्र में शिवनाथ नदी से जाकर मिल जाती है।जिससे लगभग दर्जनभर गाँवो का जीवनयापन व निर्भरता है।चूँकि उल्लेखनीय है कि बरसात के सीजन में यही नदी पानी से लबालब रहती है।वही अब की हालत आम क्षेत्रवासियों को सोचने के विवश कर रही है।क्योंकि क्षेत्र में अभी से नदी के सूखने से जलस्तर की भारी गिरावट देखी जा रही है।जिससे निकट भविष्य में क्षेत्रवासियों के त्राहिमाम जैसी स्थिति जल के लिए हो सकती है।जो कि गम्भीर व चिंताजनक है।