रायपुर। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, छ.ग. चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के प्रचार अभियान के तहत आज जय व्यापार पैनल की टीम ने अभनपुर, चरामा, कांकेर एवं धमतरी का दौरा किया। पैनल से प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी के नेतृत्व में आज प्रदेश महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन एवं सहित टीम ने आज व्यापारियों से भेंट करते हुए उनसे चुनाव में समर्थन मांगा। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों द्वारा सभी प्रत्याशियों सहित जय व्यापार पैनल को समर्थन देने का ऐलान करते हुए टीम का जोरदार स्वागत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने इस दौरान सभी व्यापारी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे साथियों का उत्साह ही हमारी ताकत है और हम निश्चित रूप से चुनाव में जीत दर्ज करने जा रहे हैं।
जय व्यापार पैनल के प्रदेश चुनाव संचालक नरेंद्र दुग्गड़ ने बताया कि चेम्बर का गत तीन वर्षों का कार्यकाल अब तक की सबसे खराब कार्यकाल रहा है, जिसमें व्यापारी हित से परे सभी प्रमुख पदाधिकारी अपने हित की लड़ाई के कारण आपस में लड़ते रहे। जिसका परिणाम यह रहा कि आज चेम्बर की साख पर बन आई है। हमारे वरिष्ठों ने इस प्रतिष्ठित व्यापारी संगठन को पिछले 60 वर्षों से अपने खून पसीने से सींचा है लेकिन निवर्तमान पदाधिकारी अब इस संस्था पर बोझ बन चुके हैं। अगर हम सभी व्यापारी साथी अब भी नहीं जागे तो चेम्बर के कंधों पर यह बोझ और बढ़ जाएगा। श्री दुग्गड़ ने बताया कि कोरोनाकाल जैसी भयावह स्थिति हो या जीएसटी प्रावधान या नोटबंदी के दौर की असमंजस स्थिति हो, अमर पारवानी और अजय भसीन अपनी टीम के साथ हमेशा व्यापारी हित के लिए खड़े रहे और उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य किया। अब हम सब व्यापारी साथियों की बारी कि वे इस चुनाव में सही कदम उठाते हुए यह संकल्प लें कि इस चुनाव में व्यापारी साथी जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों को दिया छाप में मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाये और चेम्बर में पिछले कई सालों से चल रही स्वयंभू पदाधिकारियों को मुंहतोड़ जवाब दे।
जय व्यापार पैनल से प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने कहा कि हमारे व्यापारियों की ये आवाज छत्तीसगढ़ तक जानी चाहिए। व्यापारियों का उत्साह इस बात को साबित करती है कि सभी परिवर्तन चाहते हैं। काम करने वाले प्रत्याशी को चेंबर की कमान सौंपना चाहते हैं। वैसे ये कोई पॉलिटिकल चुनाव नहीं है। ये व्यापारिक संगठन का चुनाव है। आप उसे चुनिएगा जो 24 घंटे 365 दिन आपकी सेवा और मदद करने के लिए तत्पर रहे। कुछ लोग आर्टिफिशियल है जो रबर स्टैंप की तरह दूसरों के इशारों पर नाचकर काम करते हैं। जय व्यापार पैनल के साथियों ने कोरोनाकाल में 24 घंटे व्यापारियों की समस्याओं के समाधान में जुटा रहा। हम बगैर स्वार्थ के चुनाव लड़ रहे हैं। हमें प्रदेशभर के व्यापारियों के द्वारा चुनाव लड़ाया जा रहा है। व्यापारी सबसे प्रताड़ित वर्ग है, अब उस ट्रेंड को बदलने की जरूरत है। जीएसटी के समाधान के लिए हमने 140 से ज्यादा कैंप लगाकर 70 हजार व्यापारियों की मदद की। अब व्यापारियों को एकजुट होने की जरूरत है। ट्रेडर्स को एमएसएमई में लाया जाए। इस चुनाव में सभी मार्केट के व्यापारी, समाज के लोगों का शानदार समर्थन मिल रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अभनपुर से हरीश तारवानी,, संतोष अग्रवाल, राहुल राठी,, राजेश गांधी, नितेश सरावत, संतोष पारख,, सोभराज दावड़ा मनोहर, विनोद अग्रवाल, गुरमीत सचदेवा, दिनेश गिरिपुंजे, कचरू भट्टड़, एवं अन्य व्यापारीगण, कांकेर से दिलीप खटवानी, हाजी वली मोहम्मद, हरनेक सिंह औजला, राधाकृष्ण मोटवानी, दीपक शर्मा, प्रदीप जायसवाल, अनूप शर्मा, महिपाल मेहरा, मुकेश खटवानी, शैलेंद्र सिंह, विजय खटवानी, राजू लछनि, राजकुमार पंजाबी, हनीफ शेखानी, रउफ शेखानी, गफ्फार मेमन, बिलाल भाई, मोहम्मद आरिफ, इसके अलावा बड़ी संख्या में व्यापारीगण चारामा से जुगल किशोर खत्री, स्वपन बोस, महेंद्र भंसाली, मदन जैन, अजय पंजवानी, मनोहर राठौड़, बिहारी देवांगन, मोहित भारद्वाज, राजकुमार पंजवानी, सुमित जैन, ओमप्रकाश साहू, एवं बड़ी संख्या में व्यापारीगण धमतरी से महेश रोहरा, कैलाश कुकरेजा, नारायण बजाज, रामचंद वाधवानी, धनराज लुनिया, अर्जुनदास जेठवानी एवं बड़ी संख्या में व्यापारीगण आदि उपस्थित थें।