बेमेतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा पर आधारित “अभिव्यक्ति” कार्यक्रम के संबंध में बैठक ली गई।उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 08 मार्च से दिनांक 14 मार्च तक पुरे राज्य में महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान “अभिव्यक्ति” संचालित किया जाना है जिसके तहत बेमेतरा जिले में पुरे 07 दिवस महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिला पीडित क्षति पुर्ती योजाना आदि के संबंध में, जिले के चौक / चौराहो, स्कुल/कालेज एवं अन्य स्थानो पर महिलाओ को जागरूक किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में सफल संचालक हेतु बेमेतरा पुलिस के साथ सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, सखी सेंटर, महिला बाल विकास, महिला सेल काउंसलर, लायनेंस क्लब, अधिवक्ता तथा जिले की अन्य प्रतिष्ठित एवं सम्मानित महिलाओं की टीम बनाई गई है।
उक्त बैठक में एसडीओपी बेरला एवं “अभिव्यक्ति” कार्यक्रम की बेमेतरा जिला नोडल अधिकारी श्रीमती ममता देवांगन, महिला सेल प्रभारी उप. निरीक्षक नीता राजपूत, डाँ. ज्योति जेसाठी, महिला प्र. आर. पुनम ठाकुर, आरक्षक वर्षा चौबे, रितु यादव, बालमति नायक, सुश्री रजनी पाण्डेय (अधिवक्ता), राखी यादव सखी सेंटर बेमेतरा, लक्ष्मी वर्मा काउंसलर (सखी), निवेदिता जोशी (काउंसलर महिला सेल), लायनेस रानी रवानी सामाजिक कार्यकर्ता, मुमताज रवानी (लायनेस कोषाअध्यक्ष) बाल विकास समीति सदस्य, ललीता साहू (लायनेस क्लब अध्यक्ष), उमा तिवारी लायनेस क्लब, विनोद राघव लायनेस क्लब, वर्षा गौतम लायनेस क्लब, रश्मि ताम्रकार लायनेस क्लब एवं प्र. आर. दुष्यंत ठाकुर, आरक्षक हेमंत क्षेदया, प्रीतेश महिलांग, गोविंद सिंह एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।
बेमेतरा एसपी ने ली महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा पर आधारित “अभिव्यक्ति” कार्यक्रम के संबंध बैठक
Leave a comment