रायपुर। शहीद वीरनारायण स्टेडियम रायपुर में भारतीय लीजेंड ने बांग्लादेशी लीजेंड को मैच में 10 विकेट से हराकर क्रिकेट खेल में पुराना दमखम दिखाया। कोराना काल के बाद क्रिकेट रोमांच फिर से समां बांध गया। विस्फोटक वीरेंदर सहवाग ने मात्र 35 गेंदों पर ताबड़तोड़ 80 रन बनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिव तेंदुलकर ने 26 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाये। भारतीय टीम ने पारी की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज में की।
वीरू ने चौके से पारी की शुरूआत की। सहवाग ने अपने नाबाद 80 रनों की पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाये। वहीं सचिन ने 33 रनों की अपनी नाबाद पारी में 5 चौके जड़े।
इससे पहले रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट आज से रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत की। रायपुर की पिच पर टॉस ने तो भारतीय टीम का साथ नहीं दिया, लेकिन गेंदबाजों ने इस पिच पर टॉस की हार का गम मिटा दिया। भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 109 रनों पर ढेर कर दिया।
ये दिग्गज रहे मौजूद
इंडिया लीजेंड्स
सचिन तेंदुलकर, सहवाग, युवराज, जहीर, कैफ, इरफान, नोएल डेविड, मुनाफ, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा और यूसुफ पठान
दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स
जोंटी रोड्स, एंटनी, बोजे, मोर्न वेन विक, गार्नेट क्रगर, रोजर टेलीमाचस, जस्टिन कैंप, अलविरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, थांडी तशबल, लुट्स बोसमैन, लिलोड नॉरिस जोन्स, ज़ैंडर डी ब्रुइन और मोंडे ज़ोंडेकी
मैच का शेड्यूल और मैच का समय
6 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
7 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
8 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
9 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
10 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
11 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
12 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
13 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
14 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
15 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
16 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
17 मार्च पहला सेमी फाइनल- शाम 7 बजे से
19 मार्च दूसरा सेमी फाइनल – शाम 7 बजे से
21 मार्च फाइनल- शाम 7 बजे से