इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का चैथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 70़ रन बना लिए। फिलहाल, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं। वहीं, इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए।
भारतीय टीम ने दूसरे दिन 1 विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम 17 रन ही जोड़ सकी थी कि 2 बड़े विकेट गंवा दिए। पहले चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर स्ठॅ हुए। उन्हें स्पिनर जैक लीच ने सीरीज में चैथी बार आउट किया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराया।
करियर में 2 बार एक सीरीज में खाता नहीं खोल सके कोहली
कोहली टेस्ट करियर में दूसरी बार एक सीरीज में 2 बार शून्य पर आउट हुए। इस सीरीज में मोइन अली भी उन्हें शिकार बना चुके हैं। इससे पहले 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 2 बार खाता नहीं खोल सके थे। तब इंग्लैंड दौरे पर लियाम प्लंकेट और जेम्स एंडरसन ने उन्हें आउट किया था।
Big wicket for England!
Virat Kohli is caught behind for nought off Ben Stokes #INDvENG | https://t.co/6OuUwURcgX pic.twitter.com/jpbh6SpUCZ
— ICC (@ICC) March 5, 2021