रायपुर। राजधानी का शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर चौके-छक्कों के बीच दर्शकों की गूंज के लिए तैयार है। आज से शुरु हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच को लेकर रायपुर के लोगों में जबरदस्त उत्साह है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 6.30 बजे सीरीज का शुभारंभ करेंगे। पहला मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। रायपुर के क्रिकेट स्टडियम की दर्शक क्षमता वैसे तो लगभग 50,000 के करीब है, लेकिन कोरोना के चलते लगभग 25,000 लोगों को ही स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति रखी गई है।
जानकारी के मुताबिक पहले मुकाबले में क्रिकेट के भगवान के रुप में जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी खेल रहे है। इसलिए इस मैच को लेकर जबरदस्त रोमांच है। पहले मुकाबले की लगभग सभी टिकटें बिक चुकी है। पूरे टूर्नामेंट की अगर बात करें, तो भारत के मैचेस की लगभग 70 फिसदी टिकटें बीक चुकी है और बाकी दूसरे मैच की लगभग 50 फिसदी टिकटे बीक चुकी है।
रायपुर के क्रिकेट फैन्स के मुताबिक पहले मैच को लेकर उन्हे बेसब्री से इंतजार है क्योंकि वे सचिन को पहली बार रायपुर में खेलते देखेंगे।