धमधा नगर सहित क्षेत्र में भीषण जल संकट की संभावना बनती जा रही है अगर इस पर ईमानदारी से कार्य नहीं किया गया तो जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है नगर के तालाब तेजी से सूखते जा रहे हैं जो स्थिति मई शुरुआत में होनी चाहिए थी वह मार्च के प्रारंभ में ही दिखने लगी है नगर के बूढ़ा तालाब चौखड़िया तालाब सहित अन्य तालाब तेजी से सूखते जा रहे हैं मोतिमपुर रहटादाह परोड़ा सिल्ली परसुली कन्हारपुरी सहित क्षेत्र के कई ग्रामों के बोर का जलस्तर गिरता जा रहा है जो कुछ बचे हुए हैं वह सूख चुके हैं धमधा के कृषक दीनबंधु सोनकर ने बताया कि मेरे खेत में 3 बोर है तीनों बोर सूख जाने के बाद में दूसरे किसानों से पानी लेकर गेहूं फसल उत्पादन कर रहा हूं वही डॉ अनिल सिंह बघेल ने बताया कि बोर का पानी सूख रहा है अभी यह हाल है तो भविष्य में परेशानी हो सकती है मोतिमपुर के मोती सिंह चंदेल ठेंगा भाठ के ठाकुर प्रेम सिंह ने बताया कि पूरे क्षेत्र का जलस्तर लगातार तेजी से गिरते जा रहा है भविष्य में पानी को लेकर परेशानी होगी यह तय महसूस हो रहा है नगर सहित क्षेत्र के बोर अचानक सूख जाने से किसानों के साथ जनता में भी भय व्याप्त होता जा रहा है इस पर को ध्यान देना आवश्यक हो गया है