पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रामकुमार बर्मन के द्वारा चौकी चंदनू थाना नांदघाट के अपराध क्रमांक 88/2021 धारा 363 भादवि में अपहृता एवं आरोपी के पता तलास हेतु चौकी चंदनू प्रभारी सउनि रेशम लाल भास्कर को मार्गदर्शन प्राप्त हुये थे। चौकी चंदनू प्रभारी एवं चौकी स्टाफ द्वारा अपहृता एवं आरोपी के पता तलास हेतु मुखबिर लगाया गया था, अपहृता एवं आरोपी पता तलास के दौरान थाना नांदघाट क्षेत्र के रहने वाले आरोपी द्वारिका नवरंगे उम्र 21 साल के कब्जे से अपहृता को ग्राम भिखमपुर से बरामद किया गया। आरोपी द्वारा दिनांक 19. फरवरी को नाबालिक अपहृता को इसके माता – पिता के वैघा संरक्षण से शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर पूणे शहर (महाराष्ट्र) व अन्य जगह पर लगातार दैहिक शोषण किया। प्रकरण में धारा 366,376 (3) भादवि व 5 ठ, 6 पाक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से पृथक से जोडी जाकर आरोपी द्वारिका नवरंगे पिता साहेबलाल नवरंगे उम्र 21 साल को विधिवत गिरफ्तार कर 03. मार्च को माननीय न्यायालय पेश किया गया। अपहृता व आरोपी की पतासाजी करने में चौकी चंदनू प्रभारी सउनि रेशमलाल भास्कर, आरक्षक विक्रम सिंह, सनत आडिल, अजय भगत, दिनेश साहू, महिला आरक्षक रितु यादव एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।