सप्ताह के तीन दिन जहां कारोबार के लिए बेहतर रहे, बाजार में उछाल दर्ज हुआ, तो चैथे और पांचवे दिन बाजार गिर गया। आज सप्ताह का अंतिम कारोबारी दिन है, लेकिन बाजार की हालत को देखते हुए कारोबारियों को काफी ज्यादा निराश होना पड़ रहा है। हालांकि वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में इस तरह की गिरावट देखी जाती है, लेकिन इस बार वैश्विक मंदी लोगों की चिंता का कारण बन गया है।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट है। BSE सेंसेक्स 42 अंक नीचे 50,803.29 पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 2% की गिरावट है, जबकि ONGC का शेयर 4% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
एक्सचेंज पर 2,462 शेयरों में कारोबार हो रहा है। 1,360 शेयरों में बढ़त और 984 में गिरावट है। इसमें 199 शेयर एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहा है। लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट 209.91 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कल 209.72 लाख करोड़ रुपए रहा था।
निवेशक सबसे ज्यादा बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली है। निफ्टी बैंक और मेटल इंडेक्स में 0.75% की गिरावट है। निफ्टी इंडेक्स भी 14 अंकों गिरावट के साथ 15,066.05 पर आ गया है।