रायपुर। मार्च महीना शुरू होते ही मौसम पूरी तरह से बदल गया है और दोपहर की तेज धूप चुभनी शुरू हो गई है। अधिकतम तापमान में बड़ी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। इस वजह से रात में थोड़ी ठंडक बनी हुई है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब हवा की दिशा भी बदल गई है। इसके चलते अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। आने वाले तीन दिनों तक यह बढ़ोतरी जारी रहेगा। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि इस अवधि में मौसम शुष्क और आकाश मुख्य रूप से साफ रहेगा। मौसम में और भी बदलाव होने का अनुमान है।
वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि बदलते मौसम में सेहत का अधिक ख्याल रखने की जरूरत है। दिन में तेज धूप आंखों और चर्म के लिए नुकसानदायक होती है। इसलिए गमछा या अन्य कपड़े का इस्तेमाल करें। तरल पदार्थ का सेवन करें। जरूरत हो तभी बाहर निकलें। तेज धूप से बचें। सेहत खराब होते ही स्वयं मेडिकल स्टोर से जाकर दवा न लें। चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद ही दवा लें। सेहत का ख्याल रखें।
55 फीसद गिरा गर्म कपड़ों का कारोबार
बीते सालों की अपेक्षा इस साल ठंड कम पड़ने की वजह से गर्म कपड़ों का कारोबार काफी कम रहा। कारोबारियों का कहना है कि इसकी वजह से गर्म कपड़ों के कारोबार में 55 फीसद तक की गिरावट आई है। कारोबारियों के पास पुराना स्टाक ही इतना है कि नया स्टाक मंगाने की जरूरत ही नहीं पड़ी।