*नवागढ़ के स्वास्थ्य केंद्र से चोरी हुए कोरोना वैक्सीन के 90 डोज आखिरकार मिल ही गयी
ज़िला कलेक्टर ने मामले को भुलवश घटना बताकर चोरी से किया खण्डन*
लाला सिंह ठाकुर
*बेमेतरा/नवागढ़ :-* समूचे ज़िले सहित प्रशासनिक अमला के बीच बहुचर्चित रहे कोरोना वैक्सीन डोज के चोरी के मामले मे नया और स्पष्ट खुलासा हुआ है।जिससे दिनभर चोरी के नाम से प्रदेशभर में सुर्खियां बटोरने वाले स्वास्थ्य महकमे को कोरोना की खोई 90 डोज की खुराक वापस मिल गयी है।जिसका खुलासा बेमेतरा ज़िला कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से किया।
गौरतलब हो कि ज़िले अंतर्गत नवागढ़ के विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविशील्ड की 90 डोज गायब होने की बात सामने आई थी।जिस पर नवागढ़ तहसीलदार द्वारा मौके पर जांच के बाद स्वास्थ्य महकमे द्वारा मामले में चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गयी थी।इसी दरमियान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं ज़िला टीकाकरण अधिकारी को जांच के लिए निर्देशित किया था।जिस पर अधिकारी द्वारा छानबीन के साथ ही कोल्ड चैन पॉइंट नवागढ़ एवं जिला वैक्सीन भंडार बेमेतरा द्वारा स्वतः निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया।इस भौतिक सत्यापन में कोविशिल्ड की 9 वायल(90 डोज) ज़िला वैक्सीन भण्डारण केंद्र में अतिरिक्त पाई गई।जो कि विगत 26 फरवरी को भूलवश ज़िला वैक्सीन भंडार बेमेतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ को 9 वायल अर्थात 90 खुराक कम दिया गया था।चूंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यही कम मात्रा चोरी व गायब जैसी मामला बनकर दिनभर चर्चित रही।लेकिन इसी बीच अब ज़िला कलेक्टर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति कर इस सम्बंध में कोविशिल्ड वैक्सीन के डोज की चोरी अथवा गायब होने की सूचना व रिपोर्ट को पूर्णत गलत मानकर खण्डन किया गया है।इस जानकारी से अब स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासनिक अमले के बीच मचे हड़कम्प एवं जनता के बीच चल रही सुर्खियां शिथिल होकर थम गई है।