(मामला देवकर चौकी का, जिम्मेदार अफसरों की अजीबोगरीब कार्यशैली के विभाग की लगातार हो रही फजीहत )
बेमेतरा/देवकर :- नगर देवकर में लोकनिर्माण विभाग द्वारा एक नया कारनामा देखने को मिल रहा है।जिसमे विभागीय अफसरों द्वारा सड़क निर्माण के बाद अपने सूचक बोर्ड व पट्टिका में देवकर पुलिस चौकी को पदोन्नत कर पुलिस थाना की संज्ञा दे रहा है।वही कार्यालय के इस प्रमोशन से पुलिस विभाग के समस्त कर्मचारी व अधिकारी अनजान है।क्योंकि वर्तमान में देवकर चौकी साजा थाना से सम्बद्ध है।जबकि कार्यालय समीप दो बोर्ड लगे है जिसमे एक बोर्ड में पुलिस प्रशासन अपने कार्यालय को चौकी बता रहा है तो कुछ ही दूर पर दूसरे बोर्ड में पीडब्ल्यूडी विभाग उसको थाना बताक़र द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग आम लोगो को भ्रमित कर रहा है।इस विचित्र कार्यशैली का परिचय देकर विभाग की जगहंसाई करा रहा है।लिहाजा अब यह बोर्ड आम नगर-क्षेत्रवासियों के लिए चर्चे का विषय बन चुका है।
बता दे कि देवकर नगर पंचायत में विगत कई वर्षों से पुलिस चौकी संचालित है,जो अपने चौकी क्षेत्र में साजा थाना के अंतर्गत कार्य करती है।इसी दरमियान चौकी दफ्तर के निकट तीन बोर्ड दिख रहे है जिसमे दो बोर्ड बराबर चौकी को चौकी बता रहे है तो लोकनिर्माण विभाग इसे पुलिस थाना बताक़र लापरवाही से परिचित करा रहा है।चूंकि पुलिस विभाग के इस कार्यालय जे दो अलग अलग नामकरण से जनता भी सोचने को मजबूर है।कुछ लोगों का कहना है, कि जिम्मेदार विभागीय अफसर नींद के आगोश या नशे में चूर रहकर इस तरह काऊटपटांग पट्टिका लगाकर विभाग की फजीहत करा रहे है।इस सम्बंध में पुलिस विभाग के कुछ अफसरों ने कहा है कि देवकर में चौकी कार्यालय स्थित है जो साजा थाना से सम्बद्घ कार्य करता है।पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चौकी को थाना बताए जाने से वे भी हैरान है।