उरला के सरोरा इलाके में गुरुवार की देर शाम में हुए सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। ओमनी कंपनी के प्लांट से निकलकर बाइक से दूसरे प्लांट में ओवर टाइम करने जा रहे अभिमान विश्वकर्मा (45) नामक मजदूर को सरोरा एटीएम के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। वह बाइक से गिर पड़ा, अभिमान का शरीर ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में आ गया।
भारी वाहन शरीर को कुचलता हुआ आगे निकल गया। घटना-स्थल पर मौजूद लोग जब तक दौड़ते, अभिमान की मौत हो चुकी थी। इस बीच ट्रक चालक भी फरार हो चुका था। कुछ लोगों ने ट्रक का नंबर सीजी 04 जेडडी 6806 नोट किया और इसकी जानकारी पुलिस को दी। अभिमान की शिनाख्त कर लोगों ने उसके साले राजेश विश्वकर्मा को हादसे की खबर दी। मौके पर उरला पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया।
परिवार का सहारा था मजदूर
अभिमान के साले राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि परिवार की जिम्मेदारी अभिमान पर ही थी। परिवार में पत्नी दो बेटियां और एक बेटा हैं। बेटा भी छोटे-मोटे काम करके पिता की मदद करता था। परिवार की माली हालत खासी अच्छी नहीं है, इसलिए अभिमान आठ घंटे की मजदूरी के बाद एक दूसरी कंपनी में जाकर दो घंटे ओवर टाइम काम किया करता था। ताकि परिवार का ठीक से भरण-पोषण कर सके।
घर में पसरा मातम
सुबह काम पर जाते समय अभिमान विश्वकर्मा ने पत्नी और बच्चों से बातचीत कर सामान्य तौर पर नाश्ता किया था और रात को जल्द घर लौटने की बात कह कर निकला। मगर घर में उसकी मौत की खबर आई। अब पूरा परिवार इस हादसे से स्तब्ध है। घर में मातम पसर गया है।