रायपुर। छत्तीसगढ़ के वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे वर्ल्ड रोड सेफ्टी क्रिकेट चैंपियनशिप में 8 मार्च को ” इंटरनेशनल वीमेंस डे” के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं को निःशुल्क क्रिकेट मैच के पास देने का एलान किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया है। महिलाओं को निःशुल्क पास लेने के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी , उन्हें स्टेडियम में बने काउंटर से ही पास उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ल्ड सीरीज में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैण्ड, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज कुल छः देशों की लीजेंड्स टीम भाग ले रही है। इस वर्ल्ड सीरीज में 17 मार्च को पहला और 19 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल तथा 21 मार्च को फाइनल मैच होगा।