चंडीगढ़. वैक्सीनेशन के बीच देश के कई क्षेत्रों में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पंजाब में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जालंधर में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जालंधर में शनिवार से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू (Jalandhar Night Curfew) लगा रहेगा. इस दौरान लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी. नाइट कर्फ्यू में सिर्फ जरूरी सेवाओं की छूट रहेगी. हालांकि ये नाइट कर्फ्यू कब तक रहेगा इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि कोरोना के खतरे से निपटने के लिए लोगों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अभी थम नहीं रहे हैं. चिंता की बात है कि सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव केस स्कूली बच्चों में सामने आ रहे हैं.
फरवरी महीने के अंतिम दिन तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया. हालांकि, राज्य में कोई नए कड़े नियम लागू नहीं किए गए, बल्कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के तहत ही कदम उठाए गए हैं. प्रशासन को कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.