बेमेतरा/नवागढ़:- बेमेतरा ज़िले के नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चोरी का एक बड़ा गम्भीर मामला सामने आ रहा है।जिसमे अज्ञात चोरों द्वारा कोरोंना मरीजो के लिए रखे गए 90 खुराक की कोरोना वैक्सीन की चोरी की गई है।बेमेतरा ज़िले में हुई यह घटना सम्भवतः प्रदेश में हुई इस तरह का पहला वारदात होने से पूरे ज़िले के साथ समूचे स्वास्थ्य विभाग तक हड़कम्प मचा कर रख दिया है।
जानकारी के मुताबिक शासन-प्रशासन के दिशानिर्देश पर बेमेतरा ज़िले के नवागढ़ नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए करीब कोरोना वैक्सीन की 90 डोज की मात्रा एक गोपनीय जगह पर रखी गयी थी।जिसे अगले दिन कुछ लोगो को वैक्सीन दी जानी थी।वही आज जब उक्त जगह पर वैक्सीन गायब मिली।जिसमे न तो घटनास्थल पर कहज दरवाजा टूटा है और न ही खिड़की टूटी है।बड़े ही रहस्यमय तरिके से वारदात को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है।जिसके कारण पूरे अमले को सोचने पर विवश कर दिया है।आखिर शासकीय अस्पताल से कोरोना वैक्सीन की बडी मात्रा में चोरी का मामला एक बड़ी गम्भीर लापरवाही को भी उजागर कर रहा है।
बरहहाल इस घटना के बाद प्रशासन पूरे ज़िले में अलर्ट पर है। नवागढ़ तहसीलदार मौके पर पहुंचकर नवागढ़ के थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है।जिसमे तहकीकात चल रही है।
शासन-प्रशासन के कड़ी निगरानी में रखे कोरोंना वैक्सीन को अज्ञात चोरों ने लगाई सेंध, वैक्सीन के 90 डोज को बड़ी चालाकी से गायब,मामले से प्रशासनिक अमले में हड़कंप
Leave a comment