बिलासपुर। मोपका स्थित जमीन का सौदा तय कर भू स्वामी ने 24 लाख स्र्पये ले लिए। इसके बाद जमीन किसी और को बेच दी। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने जांच के बाद जुर्म दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सनिप रात्रे ने बताया कि जगदलपुर निवासी संजीत मिंज ने अपनी शिकायत में बताया है कि वे 2015 में आवासीय उपयोग के लिए जमीन की तलाश कर रहे थे। इस दौरान मुंगेली जिले के पथरिया थाना अंतर्गत हिंछापुर निवासी अमोली धु्रव ने अपने नाम व कब्जे की जमीन को बेचने की बात कही।
जमीन मालिक के सौदा तय होने के बाद उन्होंने इकरारनामा भी लिखवाया। बाद में उनके चाचा भक्ति प्रकाश मिंज ने 16 मई 2015 को 18 लाख स्र्पये व 25 मई को छह लाख स्र्पये नकद गवाहों के सामने अमोली धु्रव को दिए। इसके बाद अमोली धु्रव ने टिसु राणा के साथ मिलकर दूसरा पावर आफ एटार्नी तैयार करा लिया। इसके बाद टिसुराणा, अमोली धु्रव और गवाह जगत राम साहू ने मिलकर जमीन को कई टुकड़ों में बेच दिया। वहीं, जमीन मालिक ने संजीत के स्र्पये भी नहीं लौटाए।
कई लोगों के पास एग्रीमेंट कर बेची जमीन
पीड़ित संजीत ने बताया कि आरोपित अमोली ने गवाहों के सामने सौदा तय कर स्र्पये लिए थे। इसके बाद उसने दूसरी पावर आफ एटार्नी तैयार कर जमीन का सौदा कर लिया। इसके बाद सात लोगों के पास जमीन छोटे टुकड़ों में बेच दी। इसके अलावा अमोली और उसके साथियों ने चार लोगों से स्र्पये लेकर जमीन का सौदा किया है। इसके लिए उसने चेक के माध्यम से रकम प्राप्त की है। इसके बाद भी उसने स्र्पये नहीं लौटाए।