रायपुर। वित्तीय वर्ष 2020-21 का यह अंतिम महीना चल रहा है। रायपुर नगर निगम के राजस्व अमले को जारी वित्तीय वर्ष में ज्यादा से ज्यादा कर वसूलने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें वह पिछड़ गया है। अब साल के अंतिम दिनों में राजस्व अमले को 51 करोड़ के राजस्व वसूली का टारगेट दिया गया है। इस टारगेट को पूरा करने के लिए रायपुर नगर निगम ने राजस्व अमले की इस माह की तमाम छुट्टियों को निरस्त कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर नगर निगम को इस बार कोरोना संक्रमण का ग्रहण लग गया था, जिसकी वजह से समय पर कर वसूली नहीं हो पाई। अब, जबकि वित्तीय वर्ष का अंतिम माह जारी है और महज 25 दिन शेष हैं, ऐसे में आएमसी ज्यादा से ज्यादा राजस्व वसूल कर लेना चाहता है, ताकि आने वाले वित्तीय वर्ष के बजट में समाहित किया जा सके। साथ ही आरएमसी के बजट को बढ़ाया जाए और सरकार के समक्ष रखा जा सके।
इन बातों को ध्यान में रखते हुए आरएमसी यानी रायपुर म्यूनिसिपल कारर्पोरेशन ने राजस्व अमले की सभी छुट्टियों को निरस्त कर दिया है। इसका सीधा तात्पर्य यह है कि राजस्व अमले के अधिकारियों और कर्मचारियों को शनिवार और रविवार को भी सेवाएं देनी होंगी। इस बीच कोई शासकीय अवकाश भी पड़ता है, तो नगर निगम में कर भुगतान के लिए खिड़कियां खुली रखी जाएंगी।