ड्रीम गर्ल और मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने शनिवार यानी आज कोविड 19 का टीका लगवा लिया है। उन्होंने कोविशील्ड की पहली डोज ली। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है। इसके साथ ही अभिनेत्री बी टाउन के उन सेलेब्स में शामिल हो गई हैं जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है।
हेमा मालिनी ने ट्विटर अकाउंट पर फैंस संग जानकारी शेयर की है कि उन्होंने कोविड का टीका लगवा लिया है। अभिनेत्री ने टीका लगवाते फोटो भी शेयर की है और लिखा ‘मैंने कूपर अस्पताल में सार्वजनिक स्थल पर आमलोगों के बीच कोविड की वैक्सीन लगवा ली है’।
अभिनेत्री हेमा मालिनी ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह कुर्सी पर बैठी हैं और एक नर्स उन्हें टीका लगा रही है। वैक्सीन लेते समय अभिनेत्री काफी गंभीर लग रही हैं। उन्होंने अपना फेस मास्क संभाल रखा है। वहीं, दूसरी फोटो में वह वैक्सीन लगवाने के बाद एक पोस्टर से सामने खड़ी हैं और थम्स अप का साइन दिखा रही हैं।
इस पोस्टर में लिखा है ‘मैंने अपना टीका लगवा लिया है क्या आपने लगवाया’? इसके जरिए सांसद लोगों को टीका लगवाने के प्रति जागरूक कर रही हैं। आपको बता दें कि उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित एच. बी. टी. मेडिकल कॉलेज और डॉ. आर. एन. कूपर नगरपालिका सामान्य अस्पताल में टीका लगवाया है।
I have taken the Covid vaccine along with the public at Cooper Hospital pic.twitter.com/PIUXCh2xnp
— Hema Malini (@dreamgirlhema) March 6, 2021
बता दें कि हेमा मालिनी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री के अलावा उत्तरप्रदेश के मथुरा से सांसद भी हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था। साथ ही वह सड़क से लेकर सदन तक कई मुद्दों को लेकर चर्चा में रही हैं। फिर चाहे वो मामला संसदीय क्षेत्र की समस्या का हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, फिल्म इंडस्ट्री का हो या फिर किसान आंदोलन।