बेरला:- जीवनदायिनी शिवनाथ के तट पर बसे ग्राम पंचायत रेवे अंतर्गत आश्रित(सहायक) ग्राम मंगलौर में स्थानीय बस्ती के तटों को बांधने का बहुप्रतीक्षित मांग को स्थानीय लोकप्रिय एवं जुझारू बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा क्रियान्वयन कराया गया है।जिस पर गाँव के लंबित मांग के पूरा होने पर पँचायत के उपसरपंच- चित्ररेखा दिलीप साहू सहित समस्त ग्रामवासियों ने वित्तीय बजट सत्र-2021-22 में शिवनाथ नदी के किनारे पर तटबंध निर्माण कार्य को शामिल कर लगभग चार करोड़ रुपये की विकास कार्य की स्वीकृति व सौगात को अकल्पनीय एवं अभूतपूर्व बताकर विधायक जी का विशेष आभार प्रदान किया है।गौरतलब हो कि शिवनाथ नदी किनारे बसे बेरला जनपद के कई गांव बाढ़ जैसे कई प्राकृतिक आपदाओ से बचने नदी के किनारे तटबंध की मांग कर रहे थे।जिसमे रेवे ग्राम पंचायत के सहायक मंगलौर का नाम प्रमुखता से आ रहा है।वहा के रहवासियों द्वारा लगातार मांग पर जिस पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा जी ने संज्ञान में लेते हुए भरसक प्रयास से इस कार्य हेतु स्वीकृति कराकर वर्तमान वित्तीय बजट में शामिल कराकर ग्रामवासियों को एक बड़ी सौगात प्रदान की है।जिसका फायदा आगामी भविष्य में जरूर होगा।गाँव को बाढ़ के दौरान तट कटाव के साथ टूटने व भसक जाने के डर के अलावा नदी से सम्बंधित कई आपदाओं व हादसों पर रोक लगेगा।जो कि ग्रामीण स्तर पर काफी फायदेमंद होगा।इसी के मद्देनजर स्थानीय ग्राम रेवे के उपसरपंच चित्ररेखा/दिलीप साहू, पंच-हेमकुमार निषाद, दिलीप निषाद, टेकराम सिवारे, चतुर साहू, नन्दलाल सिन्हा, जगराखन निषाद, रामलाल निषाद सहित समस्त ग्रामवासियों ने इस सम्बंध में विधायक जी का सादर आभार व्यक्त किया है।