बेमेतरा/साजा:- ज़िला एवं अनुविभागीय अधिकारी जलसंसाधन विभाग के अंतर्गत साजा विकासखंड के ग्राम मोहगांव में तटबंध निर्माण का कार्य जोरो पर है।जिसमे स्थानीय सुरही नदी के किनारे तट को बाधने का कार्य सरकारी योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।जिसमे अब निर्माण के दौरान ही कई अनियमितता व लापरवाहीपूर्वक काम की शिकायत मिलने लगी है।लिहाजा कार्य की उपयोगिता व गुणवत्ता पर सवालिया प्रश्नचिन्ह बन रहा है।
गौरतलब हो कि विगत कुछ वर्षों से बरसात में बाढ़ के दौरान सुरही नदी के विकराल रूप को देखते हुए नदी के किनारे बसे गाँवो के लिये क्षेत्र के विधायक व दिग्गज मंत्री रविन्द्र चौबे द्वारा करोड़ो रूपये की लागत का रिवर फ्रंट अथवा तटबंध का कार्य मोहगांव-बासीन क्षेत्र में कराने की अनुशंसा मिली थी।जिसे सरकारव विधायक का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मानकर जोर-शोर से शुरुँ भी किया गया।लेकिन अब इस महत्वाकांक्षी कार्य में ग्रहण लगता दिखाई पड़ रहा है।करोड़ो रूपये के शासन के पैसे को पानी की तरह बहाकर भी एक मज़बूत व दमदारपूर्वक तटबंध नही बनाया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक इसकार्य में भारी अनियमितता व लापरवाहीपूर्वक कार्य करने से आम नगरवासी चिंतित है।क्योंकि उल्लेखनीय है कि निकट ही ग्राम मौहाभाठा में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे जी गृहग्राम है।इसके बावजूद निर्माण कार्य के ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता व सुरक्षा को ताक में रखकर निर्माण कार्य समझ से परे।वर्तमान में ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत मिल रही निर्माण में उपयोग हो रहे सामग्रियों के गुणवत्ताहीन है।वही बराबर नियमित रूप से पानी तराई भी नही किया जा रहा है।इसके अलावा निर्माण कार्य मे दरारे दिखने लगी है जिसको छिपाने का भरपूर प्रयास ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।वही इन सबमें सबसे गम्भीर बात यह कि आज कार्य शुरू हुए कई माह हो गए है लेकिन निर्माण कार्य का कोई बोर्ड भी निर्माण स्थल पर नही लगा।जिसपर ठेकेदार का भी पता नही है वही जानकारी मिल रही है कि इस कार्य को जलसंसाधन विभाग साजा के सब इंजीनियर जाकिर खान देख रहे है।वही इस तरह की गतिविधियों के कारण निर्माण कार्य पर कई सवालिया निशान उठ रहे है।
मोहगांव में सुरही नदी फ्रंट(तटबंध) निर्माण कार्य में भारी अनियमितता,शासन के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मेंठेकेदार व अफसरों की मनमानी
Leave a comment