बेमेतरा/देवकर :- सुरही नदी पर विगत कई महीने से कछुवे की चाल से उच्चस्तरीय पुल निर्माण का कार्य प्रगति पर है।जिसमे निर्माण के साथ साथ लगातार लापरवाही व मनमानी की बाते सामने आ रही है।बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी मौन साधकर सिस्टम का मज़ाक बना रहे है।जिसका ताज़ा नज़ारा बीते दिनों शुक्रवार को देखने को मिला।जहां पर पुल निर्माण के ठेकेदार व सेतू सम्भाग जिम्मेदार अफसरों की अगुवाई में बगैर आम पब्लिक को जानकारी या सूचित किये यातायात व्यवस्था को कुछ देर के लिए रोक दी गयी थी।इसी तरह का घटनाक्रम विगत कुछ माह में कई बार घटित हो चुकी है।लिहाजा आम जनता में परेशानियों के चलते विरोध के सुर भी उठने लगे है।ज्ञात हो कि किसी भी शासकीय या निजी निर्माण कार्य अथवा कोई कार्यक्रम के दौरान सड़क मार्ग को रोकना हो तो बकायदा सम्बंधित विभाग व प्रशासन से परमिशन लेने के साथ आमजनता को सूचना दिया जाता है।लेकिन सेतु सम्भाग के जिम्मेदार अफसरों की मनमानी देखिए बेमेतरा-दुर्ग स्टेट हॉइवे को करीब घण्टेभर के लिए रोककर निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है,जो कि गलत है।आम नागरिकों का कहना है कि यह कोई निजी काम होता तो लापरवाही समझ मे आता लेकिन सरकारी कार्यो में इस तरह मनमानी व दादागिरी दिखाई पड़े तो अवश्य ही यह गम्भीर बात है।जिम्मेदार ठेकेदार व अफसर अपने कार्य को पूरा करने के लिये सिस्टम की धज्जियां उड़ा रहे है जो कि ख़तरनाक व परेशानीयुक्त है।