दिल्ली। आयकर विभाग ने हाल ही में अभिनेत्री तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के निवास पर छापमार कार्रवाई की है। आईटी अधिकारियों की रेड चौथे दिन भी जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज (शनिवार) इनकम टैक्स की टीम उन बैंकों में छानबीन करेगी। जहां फैंटम फिल्म्स के शेयर होल्डर्स कश्यप, पार्टनर मधु मंटेना और विकास बहल के अकाउंट है। इस बीच एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सफाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर कई ट्वीट कर खुद पर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है।
पहली ट्वीट में तापसी ने कहा कि तीन दिन की पड़ताल में मुख्य रूप से 3 चीजें निकल कर आई है। पेरिस के जिस बंगले की चाबी मेरे पास होने की बात कही गई है, जिसकी में मालिक हूं। वहां में कभी गर्मी की छुट्टियों में भी नहीं गई। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पांच करोड़ की कोई रिसिप्ट उनके पास नहीं है। न उन्होंने ऐसे कोई पैसे लिए हैं। अपने तीसरे पोस्ट में तापसी पन्नू ने कंगना रनौत पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि वित्तमंत्री के अनुसार 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे। अब मैं सस्ती कॉपी नहीं हूं। गौरतलब है कि कंगना कई बार तापसी को सस्ती कॉपी कहा है।
3 days of intense search of 3 things primarily
1. The keys of the “alleged” bungalow that I apparently own in Paris. Because summer holidays are around the corner
— taapsee pannu (@taapsee) March 6, 2021
बता दें साल 2011 में अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, मधु मंटेना और विकास बहल ने मिलकर फैंटम फिल्म्स की स्थापना की थी। मार्च 2015 में कंपनी की 50 फीसद हिस्सेदारी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने खरीद ली थी। वहीं साल 2018 में कंपनी भंग कर दी गई। विकास पर अपनी कंपनी में काम करने वाली एक लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। बाद में मंटेना ने बहल, अनुराग और मोटवाने के शेयर्स खरीद लिए। अब मधु 50 फीसद फैंटम के मालिक हैं और 50 फीसद रिलायंस है।