बेरला :- बेरला तहसील के भिम्भौरी क्षेत्र में विगत शुक्रवार की रात फिर एक सड़क हादसा हुई।जिसमें रात के अन्धेरे में सड़क के दोनों लेन में दो वाहनों के खड़ा होने से दुर्घटना घटित हुई है।जिसमे जानकारी के अनुसार खुरमुड़ा निवासी दो नवयुवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।
जानकारी के मुताबिक यह भीषण हादसा कंडरका चौकी अन्तर्गत भिम्भौरी-खुरमुड़ी मार्ग पर हुआ है।जहां पर सड़क के दोनों लेन में रात साढ़े सात बजे के आसपास एक ट्रक और एक कार किसी कारण बीच रास्ते गाड़ी रोककर बात कर रहे थे।जिसमें से कार में पार्किंग लाइट और हेडलाइट ऑन थी।वही ट्रक में किसी तरह का लाइट सिग्नल न होने से सड़क से गुजर रहे दो नवयुवक उसके टकराव में आ गए।इस हादसे में दोनो नवयुवको को काफी गम्भीर चोट आई है।दोनो को संजिवनी एक्सप्रेस 108 की मदद से अस्पताल रवाना कर उपचार किया जा रहा है।जहा स्थिति गम्भीर बनी हुई है।बताया जा रहा है कि ट्रक चालक वाहन को बिना इंडिकेटर व पार्किंग लाइट के बीच सड़क पर गाड़ी खड़ा कर दिया था।जिससे हादसा हुआ है।चूंकि इसमें दोनों नवयुवक खुरमुड़ा के रहवासी है।जिसमे एक का नाम भागवत पिता समारू चक्रधारी का जबड़ा टूट चुका है।वही दूसरा का नाम कमलनारायण चक्रधारी की स्थिति भी गम्भीर बताई जा रही है।बता दे कि कुछ ही महीने के अंतराल में भिम्भौरी क्षेत्र में लगातार चौथा सड़क हादसा है।लिहाजा क्षेत्र के राहगीर व रहवासी चिंतित है।ज़िले में इनदिनों यातायात विभाग के जिम्मेदार अफसर व कर्मचारी सहित समूचे यातायात प्रशासन की निष्क्रियता देखने को मिल रही है।लगातार हादसों के बाद भी यातायात विभाग को सबक नही मिल रहा है।जिसके कारण ज़िला प्रशासन के प्रति आमजनता में नकारात्मकता बढ़ रही है।आम नागरिकों का मानना है कि ज़िला यातयात विभाग महज़ शो पीस होकर रह गया है,वही उनका जागरुकता कार्यक्रम भी प्रभावी नही है।सड़क हादसों को रोकने के लिए जिम्मेवार प्रशासनिक अफसरों व कर्मचारियों को इस सम्बन्द्ग मे गहन समीक्षा करनी चाहिए।वरन इस तरह के हादसे आयेदिन होते रहेंगे।