देश में कोरोना के नए स्टेन ने सरकारों के माथे पर बल ला दिया है। बीते साल मार्च में कोरोना ने दस्तक दी थी, जिसके बाद पूरा साल बीत गया, पर कोरोना से आज भी देश जूझ रहा है। ऐसे में एक बार फिर कोरोना का नया स्टेन सामने आ चुका है, जो पहले से ज्यादा खतरनाक है। देश के भीतर उसकी दस्तक किसी भी मायने में अच्छे संकेत नहीं हो सकते। लिहाजा सख्ती का दौर शुरू हो चुका है। फरवरी 2021 तक देश के पांच राज्यों पर निगाहें टिकी हुईं थी, लेकिन कोरोना के नए स्टेन के बढ़ते कदम से पूरा देश एक बार फिर सकते में आ चुका है।
इस बात को ध्यान में रखते हु राजधानी भोपाल में हुक्का लाउंज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस तरह का सख्त निर्णय लिया है। हुक्का लाउंज में हुक्के के कारण स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है, जिससे संक्रमण के बढ़ने का खतरा भी बना हुआ है।
विदित है कि प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की सक्रियता सामने आ रही है। वहीं शिवराज सरकर ने भी जरूरत के मुताबिक और भी कड़े निर्णय लिए जाने के संकेत दिए हैं। उनके इस फैसले का तात्पर्य लाॅक डाउन भी संभावित है, हालांकि इस पर कोई भी बात खुलकर सामने नहीं आई है।