राज्य निर्वाचन आयोग 30 अप्रैल तक निकाय चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। चुनावों की तारीखों का ऐलान 15 मार्च तक होने की संभावना के संकेत राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सामने आ रहा है, हालांकि फिलहाल इसे अंतिम संकेत नहीं माना जा सकता। लेकिन मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग की ओर से दूसरा संकेत यह भी आया है कि निकाय चुनावों को हर हाल में अप्रैल के अंत तक निपटाया जाना है। ऐसे में 15 अप्रैल तक यदि चुनावी तारीखों का ऐलान हो जाए, तो आश्चर्य का विषय नहीं होगा।
इन निकाय के चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मध्यप्रदेश के उन तमाम जिलों के कलेक्टरों से इलेक्शन मोड में रहने को कहा है। बता दें कि कोरोना संकट की वजह से नगरीय निकाय चुनाव में देरी हुई है। हालांकि अब नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरु होने के संकेत मिल रहे हैं।