नयी दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 18000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 100 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18711 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटे में 100 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात रही कि 14392 मरीज कोरोना से ठीक हुए और उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई। लगभग दो महीने बाद देश में पिछले दो दिनों से 18 हजार से अधिक नए मामले सामने आए रहे हैं।
18000 से अधिक नए केस साथ देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 11210799 पहुंच गया है और अभी तक 10868520 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक देशभर में इस महामारी से 157756 लोगों की मौत हो चुकी है।
फिलहाल देशभर में 184523 एक्टिव केस हैं जो या तो घर पर होम क्वारंटाइन है या फिर उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। देश में महाराष्ट्र, पंजाब और कनार्टक समेत 22 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है जबकि केरल में मामले लगातार कम हो रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 18327 नए मामले सामने आए थे जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 92 हजार से अधिक हो गई थी।
नए मामलों में महाराष्ट्र टॉप पर
महाराष्ट्र में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 10000 से अधिक नये मरीज सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2208586 तक पहुंच गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विदर्भ, पुणे और मुम्बई में तेजी से नये मामले सामने आने से पिछले 13 दिनों में एक लाख मामले जुड़े हैं। विभाग के मुताबिक राज्य में 10187 नए मामले सामने आये। वहीं, 47 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 52440 हो गई। महाराष्ट्र में 21 फरवरी को संक्रमितों की संख्या 21 लाख को पार कर गयी। उससे पहले करीब 31 दिनों में एक लाख नए मामले जुड़े थे।