(विभिन्न विकास कार्यो के लिये विधायक ने दिए 06 करोड़ 47 लाख रुपए की सौगात ग्रामवासियो ने जताया आभार)
बेमेतरा/बेरला:- बेरला ब्लाक के ग्राम लावातरा(ढा) में जय माँ शारदा सेवा व झांकी समिति द्वारा अयोजिय छत्तीसगढ़ लोक कला महोत्सव में मुख़्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुये।ग्रामवासियो के द्वारा विधायक का गढ़वा बाजा,राऊत नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के साथ भव्य स्वागत किये।साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलो से विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन-लोकापर्ण हुआ।
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा की आज बड़ा सौभाग्य की बात है।
लावातरा के पावन भुइयां में जय माँ शारदा सेवा व झांकी समिति के तत्वधान में छत्तीसगढ़ लोक कला महोत्सव का भव्य आयोजन रखा गया है।माँ शारदा सेवा समिति के साथियों के द्वारा विगत 18 वर्षों से निरंतर लोककला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति हमारी धरोहर है,छत्तीसगढ़ की पहचान न केवल भारत वर्ष में अपितु विदेशो में भी है, येसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल में रहने वाले कलाकारों को मंच प्रदान होता है, गाव में भी इस तरह का वृहद आयोजन होना अपने आप में गौरव की बात है,प्रदेश में जब से प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बनी है तब से प्रदेश की खुशहाली,एकजुटता, विकास हमारी बोली भाख़ा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है।पूरे विश्व में प्रसिद्ध हमारे भारत की सस्कृति है।देश में हमारे छत्तीसगढ़ की सस्कृति की अलग ही पहचान है।
विगत 40 वर्षो से लावातरा से सिलघट पहुच मार्ग निर्णाम कार्य की मांग किया जाता रहा है, आज मुझे आप सभी को बताते हुए खुशी हो रहा है।40 वर्षो पुरानी मांग आज पूरा हुआ है।मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं ,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के आशीर्वाद से राज्य शासन से 05 करोड़ 82 लाख रुपये की स्वीकृती मिला और आज सिलघट से लावातरा पहुच मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है जो लावातरा के आश्रित ग्राम नवागांव में सुगम सड़क योजना अंर्तगत 40 लाख रुपये की लागत से 02 रोड पहुच मार्गो का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
लावातरा में भी सुगम सड़क योजना के अंतर्गत मुख़्य मार्ग से आगनबाड़ी पहुच मार्ग निर्माण कार्य 20 लाख रुपये का भूमि पूजन भी किया गया विधायक बनने के तुरंत बाद ही लावातरा में सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु विधायक निधि से 4.50 लाख रुपये की स्वीकृति किया था,रोड़ बनकर तैयार है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपँच गीता रामसिंग वर्मा के मांग पर विधायक आशीष छाबड़ा ने सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य हेतु निधि से 02 लाख रुपये देने की घोषणा किये।