(रजक कल्याण बोर्ड के लिए समाज ने सरकार का जताया आभार)
बेमेतरा/साजा:- साजा परिक्षेत्र धोबी समाज का वार्षिक मोहगांवराज अधिवेशन समाज के सामुदायिक भवन साजा में 14 मार्च को आयोजित है जिसका आमंत्रण कृषि जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया। प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर के साथ आए समाज जनों ने समाज के उत्थान के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे रजक कल्याण बोर्ड गठन के लिए राज्य सरकार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार जताया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल रजक बेमेतरा, रामकुमार निर्मलकर जाता( दाढ़ी) शिव निर्मलकर,प्रकाश निर्मलकर घिवरी ,नेमीराम रजक हाथीडोब, जिला अध्यक्ष मेघनाथ निर्मलकर हसदा ,युवा संगठन महासचिव हरि राम निर्मलकर कुम्हि बेरला , युवा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र निर्मलकर साजा,परीक्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश कन्नौजे, पदाधिकारी संतोष निर्मलकर, श्यामलाल रजक, नंदन निर्मलकर , होरीलाल कन्नौजे, जिला युवा अध्यक्ष योगेश निर्मलकर, कार्यकरणी जिला युवा अध्यक्ष नीरज निर्मलकर, आदि शामिल थे। समाज जनों को संबोधित करते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- समाज में एकता देखते ही बन रही है और एकता को ही देख कर के कांग्रेस हाईकमान के निर्देश अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रिमंडल के सदस्य गण समाज के उत्थान के लिए यह निर्णय लिया है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री को जानकारी देते हुए कहा- देश के अंदर छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जो रजक कल्याण बोर्ड का गठन किया है। हमारा सरकार पूरे देश में मॉडल सरकार के रूप में समाज के लिए उभरा है। मंत्री चौबे ने उक्त कार्यक्रम में दोपहर 5:00 बजे शिरकत करने की जानकारी समाज जनों को दी।