अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में रविवार की शाम रायपुर के होटल फ्लोरा में एक भव्य आयोजन किया गया महिला सम्मान के नाम और इस कार्यक्रम के रूप में हर वो महिला जिन्होंने हुनर को निखारा है और अपनी पहचान बनाकर एक मुकाम को हासिल कर अपनी पहचान बनाई है, उनका सम्मान किया गया, और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्यकी मसूर गायिका तीजन बाई, सोनल अटलानी, अटलानी कॉरपोरेशनकी तरफ से, श्री लक्ष्मी नारायण लावटी ,डॉ ज्योति जायसवाल, डॉ जया लालवानी, दलमति सिंह माथुर एवं सुरक्षित भव फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप धूप्पड़ वा निरोगी काया से विद्या पांडे जी रही।
सारा समाज सेवी संस्था एवं आश्रय वृद्ध जन सेवा समिति के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर क्षेत्र में उपस्थित नारियों का सम्मान करना एवं उनके मनोबल को बढ़ाना है और इस कार्यक्रम में लगभग 80 महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमे विभिन्न क्षेत्रों की काबिल महिलाएं जैसे राजिया बनो, शीला उल्के, प्रेमलता जी, दिव्य सेन, फूलमती राजवंशी, सुषमा बंजारे, सुनीता मेश्राम, प्रतीक्षा चौहान, सुरक्षित भव: फाउंडेशन की हिमानी ठाकुर, पल्लवी यादव व अन्य महिलाए थी।
इस कार्यक्रम में मिस एशिया वा मिस रायपुर भी मौजुद रहे। शानदार और सफल कार्यक्रम करने के लिए महिला आयोजक सारिका वर्मा एवं इशानी तोतलानी जी को सभी ने ढ़ेरो बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही प्रयोजक Lg कंपनी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।