रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हर साल देश और दुनिया में महिलाओं के बढ़ते कदम को सराहा जा रहा है। प्रधानमंत्री से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़ी हस्तियां भी इस बात से इत्तफाक रखते हैं कि आज महिलाओं ने गौरवशाली इतिहास की दिशा में काफी कदम आगे बढ़ा लिए हैं। इतिहास के पन्नों में रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती, वीरांगना अवंतिबाई सहित कई अन्य के नाम दर्ज हैं, पर आज की तारीखों में हर कदम पर महिलाओं की ताकत, उनकी खासियत को दुनिया सराह रही है।
आज के इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने प्रदेश, देश और दुनिया की महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में ऐसा कोई भी फील्ड नहीं है, जिसमें महिलाओं का योगदान ना हो। बतौर खेल की दुनिया में एक जिम्मेदार पद का निर्वहन कर रहे गुरुचरण सिंह होरा मानते हैं कि दुनिया में ऐसा कोई भी काम नहीं है, जो महिलाओं की पहुंच से बाहर हो।
कुश्ती से लेकर रेसलिंग के हर तर्ज, फौज की बात हो या फिर वायुसेना में फाइटर की भूमिका, टेनिस का कोर्ट हो या फिर बैटमिंटन का, रेसिंग की बात हो या फिर तैराकी की, राजनीति का जंग हो या फिर समाजिकता की होड़, उद्यमिता की बात हो या फिर उद्योग जगत की बादशाहत। हर जगह पर आज महिलाओं ने अपना लोहा साबित कर दिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=dpcsez4Amq4