ओटीटी प्लेटफार्म्स पर लुटकेस, मिर्जापुर सीज़न २, ए सूटेबल बॉय और आउट ऑफ लव सीजन १ की सफलता के बाद अभिनेत्री रसिका दुगल जल्दी ही इंटरनेशनल ऑडियो वेंचर का हिस्सा बनेंगी। भारत को वैश्विक तौर पर रिप्रेजेंट करनेवाली इस बहुमुखी कलाकार ने बीबीसी रेडियो २ के चैनल एक्स प्रोडक्शन का ऑडियो वेंचर साइन किया है जिसका नाम है “द एंपायर”, जिसे लिखा है अनुवब पाल ने और इसका निर्देशन करेंगे ऐड मोरिश । यह एक कॉमेडी ऑडियो सिरीज़ है जो 7 मार्च को रिलीज़ की जाएगी।
“द एंपायर” की कहानी इंपीरियल इंडिया में स्थापित की गई है जहाँ दार्जिलिंग के एक नए जिला मजिस्ट्रेट अपने नए पद की जिम्मेदारियों को निभाने की कोशिश करता है। अभिनेत्री रसिका दुग्गल पहली क्रांतिकारी सपना को अपनी आवाज़ देंगी । वॉइस कास्ट में रसिका के अलावा स्टीफन फ्राई, अलेक्जेंडर ओवेन, अनुवब पाल और मिशेल गोमेज़ जैसे अभिनय की दुनिया के बड़े दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं।
रसिका कहती हैं कि , “अनुवब पाल की स्क्रिप्ट ने मुझे खूब हँसाया । मैं 3 महीने के लंबे गंभीर ड्रामा पर आधारित इस श्रृंखला के लिए आई थी और कॉमेडी वो चीज थी जो मुझे चाहिए थी। स्टीफेन फ्राई, अलेक्जेंड्रा ओवेन और मिशेल गोमेज जैसी एक्टर्स के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। हमने ज़ूम कॉल पर लॉगिन इन करके दुनिया के विभिन्न स्टूडियोज से विभिन्न समय-सारणी पर काम किया। इतनी सारी प्रतिभा के साथ इतनी खूबसूरत आवाजों को सुनना भी आनंद की बात है । मैं इस कार्य में गोते लगाने की प्रतीक्षा नहीं कर सकती।”