पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के दिशा – निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस के मार्गदर्शन पर महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा पर आधारित “अभिव्यक्ति” जागरूकता अभियान के तहत बेमेतरा पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च से “अभिव्यक्ति” कार्यक्रम प्रारंभ कर 07 दिवस महिला सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। जिला स्तर पर 07 दिवस में विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम गठित टीम के द्वारा किये जायेंगे। जिसके तहत 08.मको शुभारंभ जिला पंचायत मीटिंग हाल बेमेतरा, 09 मार्च को बिजली आफिस के पीछे नवागढ, जनपद पंचायत भवन साजा, 10 मार्च को खण्डसरा, ग्राम कुसमी बेरला, 11 मार्च को हाई स्कुल परपोडी, गांधी चौक देवकर,12 मार्च को कन्या शाला बेमेतरा, शास. कन्या हाईस्कुल बेरला, 13 मार्च को बाजार चौक नांदघाट, ग्राम खाती खम्हरिया एवं 14 मार्च को महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा पर आधारित “अभिव्यक्ति” जागरूकता अभियान सप्ताह का समापन कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय बेमेतरा में रखा गया है।