बेमेतरा::- जिले में एक बार फिर गाय तस्कर पकड़े जाने का मामला सामने आ रहा है।ताज़ा मामला ज़िला मुख्यालय देवरबीजा का बताया जा रहा है।जहाँ पुलिस को गौ तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है।गौरतलब है कि ज़िले में लंबे समय से क्षेत्र में गाय तस्कर सक्रिय है।वही इसके पूर्व भी दाढी थाना के अंतर्गत चार आरोपी सहित 50 मवेशी पकड़े गए थे। देर रात्रि तक काम को अंजाम देते थे।बेमेतरा जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूर ग्राम देवरबीजा के समीप मुख्य मार्ग पर गाय से भरी ट्रक को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की।
पुलिस को देख ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ भाग खड़ा हुआ।पुलिस के कहे अनुसार माने तो ट्रक में जो नंबर था वह फर्जी था जिसपर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस कार्यवाही कर फरार ट्रक ड्राइवर की छानबीन कर रही है।
देवरबीजा में पुलिस ने पकड़ा गायों स भरा ट्रक,ज़िले में लगातार हो गौ-तस्करी
![](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2021/03/0ec5c73c-3436-49c0-8ab1-01f144cf6223.jpeg)
Leave a comment