सोशल मीडिया और इंटरनेट के अपने फायदे और नुकसान हैं। इससे होने वाले नुकसान का सबसे बड़ा उदाहरण आजकल धड़ल्ले से की जा रही ऑनलाइन ठगी है। राजस्थान के बाड़मेर जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां फेसबुक का इस्तेमाल कर एक परिवार से ठगी की गई है। यहां हैरान करने वाली बात यह है कि फेसबुक के जरिये ठगने वाला आरोपी एक तांत्रिक है।
बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र से एक तांत्रिक पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जानकारी के अनुसार पंजाब का रहने वाला तांत्रिक पहले कुछ रुपयों के लिए फेसबुक पर अपना विज्ञापन देता था, लेकिन धीरे-धीरे वह देश के कई राज्य के लोगों अपने जाल में फंसाता चला गया। वह लोगों को डरा धमकाकर लाखों रुपये लूट लेता था। यह तांत्रिक इस तरीके से अब तक दर्जनों लोगों को चूना लगा चुका है।
पुलिस ने बताया कि तांत्रिक ने बाड़मेर में रहने वाले एक परिवार को भी अपने चंगुल में फंसाया और मौत का डर दिखाकर उनसे 2,740,00 रुपये लूट लिए। तांत्रिक का लालच यहीं खत्म नहीं हुआ। उसने पीड़ित परिवार के घर में शांति के लिए तंत्र विद्या का झांसा देकर 10 दिनों में परिवार से 25 बार रुपये मंगवा लिए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुडामालानी थाना क्षेत्र के रहने वाले जोगाराम के बेटे अर्जुन को अपने जाल में फंसा लिया था। पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी तांत्रिक की पहचान दीपक कुमार के तौर पर हुई है। आरोपी को पंजाब में उसके घर से दबोच लिया गया है। साथ ही 2.09 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि वह सोशल मीडिया पर तंत्र-विद्या के विज्ञापन दिखाकर लोगों को उनके घर में सुख-शांति और बरकत होने का लालच देकर पहले झांसे में फंसाता था और फिर उसी तंत्र विद्या से घर में होने वाले नुकसान को लेकर डराता था। उसने अर्जुन के साथ भी एकदम ऐसा ही किया।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के कई तांत्रिक घर में पूजा पाठ करवाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं। इन लोगों से सावधान रहना चाहिए। फिलहाल तांत्रिक से आगे की कार्रवाई के लिए पूछताछ जारी है।